SSC CHSL 2024 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+12) स्तरीय परीक्षा 2024, की अधिसूचना जारी। आयोग द्वारा SSC CHSL भर्ती के तहत लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) तथा अन्य पदों हेतु आवेदन जारी किया हैं, ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस SSC CHSL (10+12) की भर्ती परीक्षा 2024 के लिए योग्य एवं ईच्छुक हैं, वे अभ्यर्थी 08 अप्रैल 2024 से 07 मई 2024 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC CHSL 2024: इस भर्ती में रुचि रखने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, सैलरी और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, तथा अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दी गई आयोग की आधिकारिक लिंक के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड करके पढ़ सकते हो।
SSC CHSL Full Form
SSC SHSL का पूरा नाम होता है “(Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level)”. यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है जो (10+12 वीं) कक्षा पास छात्रों के लिए होती है। इस में लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और स्किल टेस्ट का आयोजन होता है। यह परीक्षा विभिन्न सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट और कोर्ट क्लर्क जैसे विभिन्न पदों के लिए होती है।

SSC CHSL 2024 Exam Date
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CHSL 2024 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां एवं कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। SSC CHSL 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 08 अप्रैल 2024 से शुरु होकर 07 मई 2024 तक चलेगी। जिसकी संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है।
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथिः 08 अप्रैल 2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथिः 07 मई 2024 रात 11 बजे तक
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथिः 08 मई 2024 रात 11 बजे तक
- फॉर्म संशोधन तिथिः 10 मई 2024 से 11 मई 2024 रात 11 बजे तक
- ऑनलाइन परीक्षा तिथि: (पेपर-1): जून- जूलाई 2024
- ऑनलाइन परीक्षा तिथि: (पेपर-2): अघोषित
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा से पहले
- आंसर की जारी होने की तिथि: अघोषित
- रिजल्ट जारी होने की तिथि: अघोषित
SSC CHSL Application Fee 2024: (आवेदन शुल्क)
- जनरल और ओबीसी कैटेगरी वाले अभ्यर्थीयों को इस परीक्षा के आवेदन फॉर्म के लिए 100/- रुपऐ आवेदन शुल्क देना होगा।
- एससी/एसटी एवं अन्य वर्ग की सभी महिलाओं के लिए आवेदन नि शुल्क है-शून्य/- रुपये
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / बैंक चालान इत्यादि से कर सकते ।
SSC CHSL Age Limit 2024/ आयु- सीमा (01/08/2024 तक)
SSC CHSL 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु- 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु- 27 वर्ष होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+12वीं) भर्ती परीक्षा 2024 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। आरक्षित श्रैणियों को दी गई अतिरिक्त छूट नीचे तालिका में दी गई है-
श्रैणियाँ | SSC CHSL आयु में छूट (वर्षों में) |
---|---|
SC/ST | 5 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 3 |
भूतपूर्व सैनिक (पूर्व सैनिक) | 3 (गणना की तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा की कटौती के बाद) |
गुजरात में 1984 के दंगों या 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (अनारक्षित) | 5 |
गुजरात में 1984 के दंगों या 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (OBC) | 8 |
गुजरात में 1984 के दंगों या 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (SC/ST) | 10 |
वे अभ्यर्थी जो सामान्यतः 01 जनवरी 1980 से 31 दिसम्बर 1989 की अवधि के दौरान जम्मू एवं कश्मीर राज्य के निवासी थे। | 5 |
SSC CHSL Eligibility 2024- (पात्रता)
- LDC/ JSA/ DEO के लिएः उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10+12वीं की कक्षाओं में उत्तीर्ण होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्याय से समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
- DEO (Grade A) के लिएः उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या किसी समकक्ष से गणित विषय के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
SSC CHSL Exam Pattern 2024
SSC CHSL 2024 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है- टियर- 1 और टियर- 2. इसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है-
विवरण | SSC CHSL Tier-I परीक्षा की मुख्य विशेषताएं | SSC CHSL Tier-II परीक्षा की मुख्य विशेषताएं |
---|---|---|
परीक्षा मोड़ | ऑनलाइन (कम्प्यूटर आधारित परीक्षण) | ऑफ़लाइन (पेन और कागज़ आधारित लिखित परीक्षण) |
अनुभागों एवं विषयों की संख्या | 4 (अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धि, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य जागरुकता) | परीक्षा दो सेशन में आयोजित होगी |
परीक्षा अवधि | 1 घंटा (60 मिनट) | Session-I: (2 घंटे 15 मिनट) Session-II: (30 मिनट) |
प्रश्नों की संख्या | 100 | Session-I: 135 प्रश्न Session-II: कौशल परीक्षण/ टाइपिंग टेस्ट मॉड्यूल |
प्रश्नों के प्रकार | MCQs; | धारा-3 के मॉड्यूल-II को छोड़कर वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न |
कुल मार्क | 200 | Session-I, खंड- 1ः 180 अंक Session-I, खंड- 2ः 180 अंक Session-I, खंड- 3ः 45 अंक |
पेपर की भाषा | अंग्रेजी और हिन्दी | अंग्रेजी और हिन्दी |
नेगेटिव मार्क | प्रत्येक प्रश्नों का गलत उत्तर होने पर 0.50 अंकों की कटोती होगी | सेक्शन-1, सेक्शन-2, और सेक्शन-3 के मॉड्यूल-1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती होगी। |
SSC CHSL Salary | SSC CHSL Salary Per Month
SSC CHSL भर्ती परीक्षा के माध्यम से भर्ती किए गए उम्मीदवारों का अनुमानित वेतन का विवरण नीचे दिया गया है-
- लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) को वेतन लेवल-2 के तहत 19,900 से 63,200 रुपये मिलता हैं।
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) को लेवल-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपये और लेवल-5 के तहत 29,200 से 92,300 रुपये मिलते हैं।
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), ग्रेड-ए वेतन स्तर-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये मिलता हैं।
SSC CHSL 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे करें?
SSC LIVE फोटो निर्देशः- SSC CHSL Form Apply करने के लिए उम्मीदवार को एक लाइव फोटो लेना होगा, जिसके लिए आपको एक वेबकैम की आवश्यकता होगी। लाइव फोटो में बैकग्राउंड लाइट होना चाहिए और उम्मीदवार की दोनों आंखें खुली होनी चाहिए तथा उम्मीदवार की फोटो बिल्कुल सही एवं सीधी होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को SSC CHSL 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का ध्यानपूर्वक अवलोकन करना होगा-
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक साइट https://ssc.gov.in/ पर जाना होगा।
- साइट पे जाने के बाद आपको आवेदन (Apply) लिखें हुवें पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपको SSC CHSL Apply की लिंक दिखाई देगी उसपे क्लिक करना होगा।
- उसके बाद लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा उसमें आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- उसके बाद आवेदन पत्र भरें और लाइव फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अवलोकन करें उसके बाद सबमिट करें।
- आवेदन की प्रिंट ले लें और अपने पास रखें।
SSC One Time Registration
अगर आपने SSC One Time Registration अभी तक नहीं किया है तो आप अपना रजिस्ट्रेशन घर बैठे अपने फोन या लैप्टॉप से कर सकते हैं। उसके लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर जाके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा-
SSC ONE Time Registration करें 👉 | क्लिक करें |
SSC CHSL 2024 Important Links/ महत्वपूर्ण लिंक्स
SSC CHSL 2024 का आवेदन करें 👉 | लॉगिन करें | रजिस्ट्रेशन करें |
SSC CHSL 2024 अधिसूचना डाउनलोड करें 👉 | क्लिक करें |
SSC One Time Registration करें 👉 | क्लिक करें |
हमारे चैनल से जुड़े 👉 | WhatsApp | Telegram |
आधिकारिक साइट 👉 | क्लिक करें |