MP Forest Guard, Jail Prahari, PET Exam 2024: Schedule Out

MP Forest Guard, Jail Prahari, PET Exam 2024: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा वन रक्षक और जेल प्रहरी के 2112 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2023 से 08 फरवरी 2023 तक चली थी, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था और रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था, अब आयोग द्वारा दस्तावेज सत्यापन तथा फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया है, जिसके लिए परीक्षा शेड्यूल आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

MP Forest Guard, Jail Prahari Latest Updates: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एमपी वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था प्रथम चरण परीक्षा परिणाम में सफल हुए अभ्यार्थियों के अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल हेतु समय सारणी जारी कर दी गई है, एमपी ईएसबी द्वारा इसके संबंध में नवीन सूचना जारी कर दी है।

एमपीईएसबी द्वारा वन रक्षक और जेल प्रहरी के पदों का दस्तावेज सत्यापन तथा फिजिकल टेस्ट 24 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा, जिसका परीक्षा शेड्यूल आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन तथा फिजिकल टेस्ट में भाग लेने वाले हैं, वे अपना शेड्यूल लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।


Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)

MP Forest Guard, Jail Prahari, PET Exam 2024 Latest Updates

JOBNEWSINFO.COM


MP Forest Guard, Jail Prahari, PET Exam 2024

MPPEB Forest Guard & Jail Prahari Important Dates / महत्वपूर्ण तिथियाँ

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा वन रक्षक और जेल प्रहरी के 2112 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2023 से 08 फरवरी 2023 तक चली थी, उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से तिथियों से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की तिथि25-जनवरी-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि08-फरवरी-2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि08-फरवरी-2023
एडमिट कार्ड जारी तिथि18-मई-2023
परीक्षा तिथि25-मई-2023 से 20-जून-2023
आंसर की जारी तिथि22-जून-2023
रिजल्ट जारी तिथि14-मार्च-2024
दस्तावेज सत्यापन तथा फिजिकल टेस्ट तिथि24-मई-2024

MP Forest Guard, Jail Prahari, PET Exam 2024

एमपी कर्मचारी चयन मंडल द्वारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकशन, शारीरिक माप एवं पैदल चाल हेतु जारी समय सारणी में अभ्यर्थी की संख्या एवं तिथि अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है यह प्रक्रिया 24 मई 2024 से शुरू होगी एवं 27 मई 2024 तक सम्पन्न की जाएगी, इसमें पैदल चल का समय सुबह 6 से 10 बजे तक, एवं अभिलेख परीक्षण एवं शारीरिक माप का समय सुबह 9 बजे से समाप्ति तक निर्धारित किया गया है।

MP Forest Guard And Jail Prahari / आवेदन फ़ीस

आवेदन फ़ीस
जनरल/अन्य राज्य560/- रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी360/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान से करें।

MP Forest Guard And Jail Prahari Age Limit / आयु-सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 33 वर्ष
  • इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Vacancy Details Total Post- 2112

Total Post- 2112
पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
वन रक्षक1772भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
कद : पुरुष : 163 सेमी | महिला : 150 सेमी
छाती (पुरुष) : 79-84 सेमी
क्षैत्र रक्षक144
जेल प्रहरी200भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
कद : पुरुष : 165 सेमी | महिला : 158 सेमी
छाती (पुरुष) : 83 सेमी (बिना फुलाये)

MP Forest Guard And Jail Prahari Important Link / महत्वपूर्ण लिंक

Important Link / महत्वपूर्ण लिंक
MP Forest Guard And Jail Prahari Physical Notification डाउनलोड करेंक्लिक करें
रिजल्ट डाउनलोड करेंक्लिक करें
चयन सूची डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक साइटक्लिक करें
हमारे चैनल से जुड़ेWhatsApp | Telegram
MP Forest Guard, Jail Prahari, PET Exam 2024:MP Forest Guard, Jail Prahari, PET Exam 2024
Screenshot 2024 05 26 001419 min

Leave a Comment