MP B Ed Admission 2025-26: B Ed Second Additional Round

MP B Ed Admission 2025-26: मध्यप्रदेश के कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एमपी बीएड एडमिशन काउंसलिंग के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है, बीएड एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालु हैं , एडमिशन संबंधित दस्तावेजों सत्यापन, मेरिट सूची, सीट आवंटन एवं प्रवेश शुल्क भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी, एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी आगे दी गई हैं।

MP B Ed Admission 2025-26
MP B Ed Admission 2025-26

MP B Ed Counselling 2025: मध्‍य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा, मध्य प्रदेश इस वर्ष राज्य के कॉलेजों में दो वर्षीय बी. एड. के कोर्स में एडमिशन के लिए एमपी बी.एड. 2025 प्रवेश प्रक्रिया शुरू की हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। या अभ्यर्थी MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://epravesh.highereducation.mp.gov.in/ पर या इस पेज से MP B. Ed Counselling 2025 की पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। MP B. Ed 2025 के बारे अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं और नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp एवं Telegram चैनल से जुडे़।


Department of Higher Education Government of Madhya Pradesh

MP B Ed Admission 2025-26 Details
JOBNEWSINFO.COM


MP B. Ed 2025-26 Admission Schedule

MP B. Ed 2025-26 First Round Admission Schedule | एमपी बीएड 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया समय सारणी
B Ed First Round Registration15 मई से 06 जून 2025 तक
B Ed First Round Merit List जारी09 जून 2025
B Ed First Round Seat Allotment Letter जारी12 जून 2025
B Ed First Round आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि14 जून से 19 जून 2025 तक
MP B. Ed 2025-26 Second Round Admission Schedule | एमपी बीएड 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया समय सारणी
ऑनलाइन पंजीयन /आवेदन13 जून से 18 जून 2025 तक
पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन14 जून से 20 जून 2025 तक
B Ed Second Round Merit List23 जून 2025 से 23 जून 2025 तक
B Ed Second Round Seat Allotment Letter जारी26 जून 2025
B Ed Second Round आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि26 जून से 01 जुलाई 2025 तक
MP B. Ed 2025-26 Additional Round Admission Schedule | एमपी बीएड 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया समय सारणी
ऑनलाइन पंजीयन /आवेदन15 ुलाई से 18 जुलाई 2025 तक
पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन15 ुलाई से 19 जुलाई 2025 तक
B Ed Additional Round Merit List21 ुलाई 2025
B Ed Additional Round Seat Allotment Letter जारी23 जुलाई 2025
B Ed Additional Round आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि23 ुलाई से 26 जुलाई 2025 तक
B Ed Second Additional Round RegistrationTo be Updated Soon
MP B. Ed 2025-26 Second Additional Round Admission Schedule | एमपी बीएड 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया समय सारणी
ऑनलाइन पंजीयन /आवेदन31 ुलाई से 04 अगस्त 2025 तक
पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन31 ुलाई से 06 अगस्त 2025 तक
B Ed Second Additional Round Merit List08 अगस्त 2025
B Ed Second Additional Round Seat Allotment Letter जारी08 अगस्त 2025
B Ed Additional Round आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि08-08-2025 से 14-08-2025
B Ed Third Additional Round RegistrationTo be Updated Soon

MP B Ed Admission 2025-26: जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी कॉलेज में दो वर्षीय बी. एड. में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें यह जानना आवश्यक है कि आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है; प्रत्येक व्यक्ति जो निश्चित पात्रता मानदंडों को पूरा करता है, वह संबंधित वेब-पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकता है।

MP B Ed Second Additional Round Seat Allotment Letter:

दो वर्षीय बी. एड. के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की विंडो उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अतिरिक्त चरण में भाग लेने वाले सभी आवेदकों के प्रतिशत के आधार पर कॉलेज में अतिरिक्त चरण की मेरिट सूची 08 अगस्त 2025 को जारी कर दी जाएगी। उनका प्रतिशत के आधार पर कॉलेज में अतिरिक्त चरण का आवंटन पत्र (Seat Allotment Letter) दिनांक 08 अगस्त 2025 को जारी कर दिया जाएगा। जिसकी अंतिम तिथि 08-08-2025 से 14-08-2025 तक हैं।

  1. Candidate Login पर जाएं
    • “Candidate Login” या “Student Login” बटन पर क्लिक करें।
    • अपनी Application Number और Password/Date of Birth से Login करें।
  2. Merit List देखना / डाउनलोड करना
    • Login करने के बाद Dashboard में Merit List या View Merit Status लिंक दिखाई देगा।
    • वहाँ से अपनी Merit Rank और अन्य जानकारी देख सकते हैं।
  3. Seat Allotment Letter डाउनलोड करें
    • यदि सीट अलॉट हो गई है, तो “Download Seat Allotment Letter” का ऑप्शन मिलेगा।
    • उस पर क्लिक करें और PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालें।
  4. Fee और Admission Confirm करें
  5. भुगतान की अंतिम तारीख है 08-08-2025 से 14-08-2025 तक

जरूरी बातें:

  • वेबसाइट कभी-कभी धीमी चल सकती है, retry करें।
  • मोबाइल की बजाय कंप्यूटर या लैपटॉप से करना बेहतर रहेगा।
  • सभी डॉक्युमेंट्स का प्रिंट लेकर रखें: Allotment Letter, ID Proof, Qualification Certificates आदि।

MP B. Ed Admission 2025 Qualification/Eligibility | एमपी बीएड एडमिशन शैक्षणिक योग्यता/पात्रता की जानकारी

  1. मध्यप्रदेश में बीएड एडमिशन 2025 हेतु स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि (विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी विषय) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी (विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता) या अन्य समकक्ष परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  3. स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अवधि कमशः तीन एवं दो वर्ष मान्य।
  4. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आवेदकों के लिए 5 प्रतिशत की छूट रहेगी।

MP B Ed Admission Form 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया

  • मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा विभाग, की आधिकारिक वेबसाइट https://epravesh.highereducation.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • फॉर्म भरने से पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल पता, फोन नंबर आदि विवरण प्रदान करें।
  • पंजीकरण हो जाने पर, लॉगिन विवरण पंजीकृत ईमेल आईडी या फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें, छात्र पोर्टल पर लॉग इन करें, और व्यक्तिगत और अन्य विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें। इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज़ों को सही प्रारूप में अपलोड करें।
  • इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भुगतान विधियों जैसे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

MP B Ed Counselling

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग, द्वारा MP B Ed प्रवेश 2025 के लिए संचालन निकाय हैं। यह राज्य स्तरीय काउंसलिंग मध्य प्रदेश में सरकारी / गैर-सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान में 2 वर्षीय B Ed पाठ्यक्रम के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए की जाती है। MP B Ed प्रवेश पूरी तरह से 12+Graduation में अंकों के आधार पर होता है।

B Ed Additional Round Seat Allotment Letter

मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा B Ed में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण में भाग लेने वाले सभी आवेदकों के प्रतिशत के आधार पर कॉलेज में द्वितीय अतिरिक्त चरण की मेरिट सूची 08-08-2025 को जारी कर दी जाएगी। इसका आवंटन पत्र 08-082025 को जारी किया जाएगा। जिन आवेदकों का नाम द्वितीय अतिरिक्त चरण में आ जाएगा। वह दिनांक 08-08-2025 से 14-08-2025 तक अपना कॉलेज संबंधित ऑनलाईन शुल्क जमा करना होगा।

MP B. Ed Merit List | Allotment Letter Download Process

एमपी में बी.एड काउंसलिंग एवं एडमिशन प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की प्रथम चरण की मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी, आवेदक अपने आईडी एवं पासवर्ड की जानकारी से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें, कॉलेज सीट आवंटन होने के बाद विद्यार्थियों के लिए 08-08-2025 से 14-08-2025 तक प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी | मध्य प्रदेश बी.एड. मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की जानकारी आगे दी गई है।

MP B. Ed Merit List/Allotment Letter डाउनलोड करने के लिए नाचे दी गई लिंक पर जाएं।

लिंक ओपन होने के बाद पहले विकल्प में यूजर आईडी।

दूसरे विकल्प में पासवर्ड दर्ज करें।

तीसरे विकल्प में कैप्चर कोड की जानकारी भरें एवं साइन इन पर क्लिक करें।

विद्यार्थी की प्रोफाइल लॉगिन होने के बाद सामने स्क्रीन प्रदर्शित एमपी बीएड मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें।

यदि मोबाइल में लिस्ट अच्छे से नहीं दिख रही है तो गूगल क्रोम सेटिंग्स में जाकर डेस्कटॉप साइट करें।

Note– यदि Merit List | Allotment Letter डाउनलोड करने की लिंक ओपन नहीं हो रही है तो कुछ देर बाद फिर से प्रयास करें सर्वर डाउन के कारण यह समस्या हो रही हैं।

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

MP B Ed Admission 2025-26 Document Required

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 10वीं की अंकसूची)
  • अर्हकारी परीक्षा की अंक सूची
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • चिकित्त्सा प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अधिभार प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • सेवारत संस्थान के प्रमुख का अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

MP B Ed Admission 2025-26 Important Links / महत्वपूर्ण लिंक

MP B Ed 2025: द्वितीय अतिरिक्त चरण की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 31 जुलाई से 04 अगस्त 2025 तक चलेगी। इसमें भाग लेने वाले सभी आवेदकों के प्रतिशत के आधार पर कॉलेज में अतिरिक्त चरण की मेरिट सूची 08 अगस्त 2025 को जारी कर दी जाएगी।

MP B Ed Admission 2025-26 Important Links / महत्वपूर्ण लिंक
MP B Ed RegistrationClick Here
Profile LoginClick Here
B Ed Additional Round Merit ListClick Here
B Ed Additional Round Seat Allotment LetterClick Here
MP B Ed Admission 2025-26 Notice DownloadClick Here
Official websiteClick Here
Channel Join NowWhatsApp | Telegram

MP B Ed Admission 2025-26 | MP B Ed Admission 2025-26 | MP B Ed Admission 2025-26

MP B Ed Admission 2025-26
MP B Ed Admission 2025-26

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top