MP D El Ed Admission 2024-25: CLC Round Allotment Letter Download

MP D El Ed Admission 2024-25: मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा D EL Ed में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए सीएलसी राउण्ड के ऑनलाईन आवेदन शुरु किए थे। उसका एलॉटमेंट लेटर 28 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। एलॉटमेंट लेटर की डाइरेक्ट लिंक WhatsApp | Telegram Channel पर दे दी जाएगी। इसकी लिंक नीचे दी गई हैं।

JOB NEWS INFO 2024 08 28T093044.119 min
MP D El Ed Admission 2024-25

MP D El Ed Counselling 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश इस वर्ष राज्य के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के कोर्स में एडमिशन के लिए एमपी डीएलएड 2024 की प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया होती हैं। MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in/ पर या इस पेज से MP D.El.Ed Counselling 2024 की पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। MP D.El.Ed 2024 के बारे अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

इसके अलावा यह वेबसाइट आपको सभी सरकारी नौकरियां, प्रवेश पत्र, परिणाम, पाठ्यक्रम, प्रवेश, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और अन्य जानकारी प्रदान करेगी। सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार हमारे इस Jobnewsinfo.com वेबसाइट के जरिए अपनी परीक्षाओं से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे WhatsApp, और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं। और इसके माध्यम से आप अपनी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां सही समय पर प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई लिंक से सीधे जुड़े! 👇


Rajya Shiksha Kendra, Madhya Pradesh

MP D El Ed Admission 2024-25

JOBNEWSINFO.COM


MP D El Ed 2024 प्रवेश प्रक्रिया

  • राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (https://rsk.mponline.gov.in/) पर जाएं।
  • फॉर्म भरने से पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल पता, फोन नंबर आदि विवरण प्रदान करें।
  • पंजीकरण हो जाने पर, लॉगिन विवरण पंजीकृत ईमेल आईडी या फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें, छात्र पोर्टल पर लॉग इन करें, और व्यक्तिगत और अन्य विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें। इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज़ों को सही प्रारूप में अपलोड करें।
  • इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भुगतान विधियों जैसे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

D.El.Ed. 5th Round Important Instructions

D.EL.Ed प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के अंतिम चरण में छात्रों द्वारा भरे गये पंजीयन फार्म तथा अपलोड किये गये दस्तावेजों में विसंगति परीलक्षित हुई है। अतः अंतिम चरण से संबंधित चयन सूची जारी होने में कुछ समय लग सकता है। नवीन तिथि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन (डी.एल.एड.) नियमित पाठ्यक्रम प्रवेश की कार्यवाही एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया इस प्रकार की जावेगी कि दिनांक 01 जुलाई से पूर्व अभ्यर्थियों का संस्थानों में प्रवेश का कार्य पूर्ण हो जाए। एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन, एडिटिंग, प्राथमिकता क्रम दर्ज करने हेतु निर्धारित शुल्क कियोस्क सेंटर पर अभ्यर्थी द्वारा भुगतान किया जावेगा। पंजीयन के समय अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर ही संस्थानों में सीट आवंटन की जावेगी। त्रुटिपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। प्रवेश के उपरांत अभ्यर्थी की किसी भी जानकारी में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरण निम्नानुसार रहेंगे:-

पंजीयन एवं प्राथमिकता निर्धारणः- चरण- (1) आवेदक द्वारा डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु https://rsk.mponline.gov.in/ पोर्टल पर सम्पूर्ण प्रक्रिया की जाना होगी। डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन एवं संस्थान की प्राथमिकता निर्धारण किया जाना होगा। पंजीयन के अवसर पर समस्त आवश्यक दस्तावेज एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड किये जाने होगें। एम.पी. ऑनलाईन द्वारा आवेदक को SMS के माध्यम से लॉग-इन आई.डी. व पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इन पासवर्ड के आधार पर आवेदक आवश्यकतानुसार प्रवेश संबंधी समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सकेगा।

चरण- (2) आवेदक पंजीयन में प्रदत्त जानकारी में यदि त्रुटि सुधार या परिवर्तन करना चाहता है तो निर्धारित समयावधि में ‘एडिट’ का अवसर उपलब्ध रहेगा। आवेदक द्वारा इसी निर्धारित अवधि में त्रुटि सुधार किया जाना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् त्रुटि सुधार के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

चरण- (3) उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने पर SMS एवं पोर्टल के उपलब्ध होगी। माध्यम से आवेदक को जानकारी

चरण- (4) आवेदक को पंजीयन का अवसर एवं संस्थान की प्राथमिकता निर्धारण हेतु प्रत्येक काउंसिलिंग में अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक द्वारा स्वयं की प्राथमिकता के अनुसार अधिकतम संस्थानों का चयन किया जा सकता है।

चरण- (5) शैक्षणिक सत्र 2022-23 से डी.एल.एड. प्रवेश प्रक्रिया में 05 काउंसिलिंग में प्रवेश की प्रक्रिया की जायेगी। तृतीय काउंसिलिंग में आवश्यकतानुसार कंडिका 7 में वर्णित आरक्षण संबंधी प्रावधान शिथिल करने की कार्यवाही की जायेगी। चतुर्थ एवं पंचम चरण में सी.एल.सी (संस्थान स्तर की ऑनलाईन काउंसिलिंग) की प्रक्रिया संच की जावेगी।

MP D El Ed Fifth Round Seat Allotment Letter

छात्र अपना सीएलसी राउण्ड का रजिस्ट्रेशन करवाए थे, और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाईन जमा किए थे। इन सभी चरणों में भाग लेने वाले सभी आवेदकों के प्रतिशत के आधार पर आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। सीएलसी राउण्ड के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया चालू की गई थी। उसके बाद सीएलसी चरण के आवंटन पत्र 28 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा।

MP D El Ed Counselling

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश, MP DElEd प्रवेश 2024 के लिए संचालन निकाय है। यह राज्य स्तरीय काउंसलिंग मध्य प्रदेश में सरकारी DIETs/निजी गैर-सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान में 2 वर्षीय DElEd पाठ्यक्रम के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए की जाती है। MP DElEd प्रवेश पूरी तरह से 10+2 में अंकों के आधार पर होता है।

MP DELEd Admission 2024-25 Document Required

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 10वीं की अंकसूची)
  • अर्हकारी परीक्षा की अंक सूची
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • चिकित्त्सा प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अधिभार प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • सेवारत संस्थान के प्रमुख का अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

MP D El Ed CLC Round Choice Filling Important dates

मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा D EL Ed में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड के ऑनलाईन आवेदन शुरु। जिस अभ्यर्थी का पहले, दूसरे तीसरे, चौथे व पाचवें चरण में नाम नही आया हैं। ऐसे में जो आवेदक DELEd  में प्रवेश लेना चाहते हैं व अपना आवेदन फार्म 23 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक MPONLINE Portal के माध्‍यम से जमा कर सकते। उसका एलॉटमेंट लेटर 28 अक्टूबर जारी कर दिया जाएगा।

एमपी डीएलएड में एडमिशन के लिए पाँचवे चरण (सीएलसी राउण्ड) के लिए रजिस्ट्रेशन-चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश इस वर्ष राज्य के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के कोर्स में एडमिशन के लिए एमपी डीएलएड 2024 प्रक्रिया का अंतिम चरण हैं। इसकी महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे तालिका में प्रकाशित हैं-

MP D El Ed Admission 2024-25
MP D El Ed Admission 2024-25

D Ed CLC Round Counselling 2024

मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा D EL Ed में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए पाँचवे चरण के रजिस्ट्रेशन शुरु। ऐसे में जो आवेदक DELEd  में प्रवेश लेना चाहते है, वे छात्र अपना पाँचवे चरण का रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त 2024 से 01 सितंबर 2024 तक करवा सकते हैं।

MP D El Ed Admission 2024-25: Fifth Round Seat Allotment Letter Update

पाँचवे राउंड के चयनित अभ्यर्थियों का संस्था में प्रवेश हेतु सूची (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in/ पर जारी होगा।

MP D El Ed Admission 2024-25 Important Links

प्रथम, द्वितीय तृतीय व चतुर्थ चरण चरण में भाग लेने वाले सभी आवेदकों के प्रतिशत के आधार पर कॉलेज का आवंटन कर दिया गया हैं। जिन आवेदकों का नाम पहले, दूसरे तीसरे व चौथे चरण में नाम नहीं आया हैं। ऐसे में जो आवेदक DELEd  में प्रवेश लेना चाहते हैं अपना आवेदन फार्म 29 अगस्त 2024 से 01 सितंबर 2024 तक MPONLINE Portal के माध्‍यम से जमा कर सकेंगे।

प्रथम, द्वितीय तृतीय व चतुर्थ चरण चरण में भाग लेने वाले सभी आवेदकों के प्रतिशत के आधार पर कॉलेज का आवंटन कर दिया गया हैं। जिन आवेदकों का नाम पहले, दूसरे तीसरे व चौथे चरण में नाम नहीं आया हैं। ऐसे में जो आवेदक DELEd  में प्रवेश लेना चाहते हैं अपना आवेदन फार्म 29 अगस्त 2024 से 01 सितंबर 2024 तक MPONLINE Portal के माध्‍यम से जमा किए थे। उनका पाँचवे चरण का अलॉटमेंट लेटर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जिन – जिन का आवंटन पत्र में नाम आ जाएगा। वह दी गई तिथि तक अपनी फीस संबंधित कॉलेज में ऑनलाईन जमा करें।

MP D El Ed Admission 2024-25 Important Links / महत्वपूर्ण लिंक
Registration Form CLC Round
(23 Oct 2024) – (25 Oct 2024)
क्लिक करें
 Choice Filling CLC Round (Portal charge Rs. 100 /-)
(23 Oct 2024) – (25 Oct 2024)
Click Here
Pay Unpaid Registration– (23 Oct 2024) – (25 Oct 2024)क्लिक करें
Edit Paid Registration Form (Portal charge Rs. 50 /-)क्लिक करें
Registration Cancellation /Admission Cancellationक्लिक करें
D El Ed CLC Round Allotment Letter (Active– 28/10/2024-30/10/2024)क्लिक करें new link
Online Fee Submission CLC Round (Only Govt Institute Admission Rs. 9000/- )क्लिक करें
Reset Your Passwordक्लिक करें
Duplicate Reprint Receiptडाउनलोड करें
Online Fee Submission Reprint Receiptडाउनलोड करें
सीएलसी राउंड के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश28 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक
नये अपडेट्स के लिए हमारे चैनल से जुड़ेWhatsApp | Telegram
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

MP D El Ed Admission 2024-25:MP D El Ed Admission 2024-25:MP D El Ed Admission 2024-25:MP D El Ed Admission 2024-25:MP D El Ed Admission 2024-25:MP D El Ed Admission 2024-25:MP D El Ed Admission 2024-25:MP D El Ed Admission 2024-25:MP D El Ed Admission 2024-25 : MP D El Ed Admission 2024-25

14 thoughts on “MP D El Ed Admission 2024-25: CLC Round Allotment Letter Download”

  1. Mp से d e l e d करने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए

    Reply
    • न्यूनतम आयु सीमा 17 साल है. अधिकतम 35 साल, अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है.

      Reply
    • न्यूनतम आयु सीमा 17 साल है. अधिकतम 35 साल, अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है.

      Reply
    • D.EL.Ed प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के अंतिम चरण में छात्रों द्वारा भरे गये पंजीयन फार्म तथा अपलोड किये गये दस्तावेजों में विसंगति परीलक्षित हुई है। अतः अंतिम चरण से संबंधित चयन सूची जारी होने में कुछ समय लग सकता है। नवीन तिथि के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।

      Reply
    • D.EL.Ed प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के अंतिम चरण में छात्रों द्वारा भरे गये पंजीयन फार्म तथा अपलोड किये गये दस्तावेजों में विसंगति परीलक्षित हुई है। अतः अंतिम चरण से संबंधित चयन सूची जारी होने में कुछ समय लग सकता है। नवीन तिथि के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।

      Reply

Leave a Comment