SSC GD Syllabus In Hindi 2024 सब्जेक्ट वाइस PDF डाउनलोड…

SSC GD Syllabus Information in Hindi

SSC GD कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) के साथ साथ ओर भी पदों के लिए अधिसूचना को जरी किया गया है इसे में जो भी अभ्यर्थी इस फार्म को  भरना चाहते है वे ऑफिसियल वेबसाइट या फिर निचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग SSC हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC GD Syllabus In Hindi 2023 सब्जेक्ट वाइस PDF डाउनलोड...
SSC GD Syllabus In Hindi 2023 सब्जेक्ट वाइस PDF डाउनलोड…

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा असम राइफल्स (AR) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), NIA और SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (GD) के रूप में कई पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए GD कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करता है। साथ ही कर्मचारी चयन आयोग के एग्जाम पेटर्न के बारे में सम्पूर्ण जानकारी डिटेल में बताया गया है

ताकि आप अपनी तेयारी को ओर भी आसन तारिक से कर सकते ओर कम समय में भी परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सके ओर अंतिम मेधा सुची में  अपना नाम दर्ज कर सकर | इसके आलावा आप  चाहो तो कर्मचारी चयन आयोग की SSC GD Constable Cut Off की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

SSC GD कर्मचारी चयन आयोग संक्षिप्त में जानकारी

परीक्षा का नाम : सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल भर्ती में कांस्टेबल जीडी
लेख का नाम : SSC GD Syllabus In Hindi
चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)
परीक्षा की समय अवधि : 60 मिनट (1 घण्टा)
ऑनलाइन परीक्षा की भाषा : अंग्रेजी और हिंदी
प्रश्नों के प्रकार : बहुविकल्पीय (MCQs)
श्रेणी Goverment Exam Syllabus
लेख का नाम SSC GD Syllabus In Hindi / SSC GD Syllabus topic Wise 2023
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

 

SSC GD Exam Pattern in Hindi 

कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा पैटर्न ( SSC GD Exam Pattern ) हिंदी में और आसान भाषा में निम्नलिखित है: दोस्तों आप को इस वेबसाइट से अभ्यर्थी को इस की परीक्षा केसी होदी वो आसन भाषा में समझाया  गया हैं एसलिय आप पूरी तरह से पढिये  तो आप को सब कुछ अच्छे से समझ आजायेगा |

परीक्षा का प्रकार :- ऑब्जेक्टिव प्रश्न (यानी बहुविकल्पीय प्रश्न)
परीक्षा की भाषा :- हिंदी में (विचाराधीन विषय भाषा के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे)  ओर अपनुसार हल कर सकते हो
परीक्षा के विषय :- निम्नलिखित विषयों पर परीक्षा होगी जो सिलेबस में बताया जाएगा।
परीक्षा के प्रश्नों की संख्या :- कर्मचारी चयन आयोग  परीक्षा में कुल 80 प्रश्नों का पेपर आता है।
प्रश्नों के अंक :- कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न का 2 अंक दिया जाएगा।
परीक्षा की समय अवधि :- कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के पेपर का समय तीन ( 1 ) घंटे का मिलता है
परीक्षा का माध्यम कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट यानि ऑनलाइन होगी।
नकारात्मक अंकन कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में 0.50 का नकारात्मक अंकन है। यानि की इस में 2 प्रश्नों को गलत करने पर 1अंक कट जायेगा

 

दोस्तों जेसे की आप को पता होगा की इस कर्मचारी चयन आयोग  की परीक्षा को सफल करने  के लिए इस परीक्षा में आप को चार विषय की तेयारी करनी पड़ती है जो की निचे दिए गए टेबल में आप बताया जायेगा |ओर साथ ही अभ्यर्थी  को अगले चरण के लिए चुना जायेगा | जिसमे अभ्यर्थी का फिजिकल टेस्ट होगा।

क्रमांक  विषयों का नाम  नंबर 
1.  सामान्य बुद्धिमत्ता – रीजनिंग 40
2.  जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन 40
3.  प्रारंभिक गणित 40
4.  अंग्रेजी/हिंदी 40
कुल नंबर >>> 160

 

SSC GD चयन प्रक्रिया क्या है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल होंगे। अभ्कोयर्थी को  शारीरिक मानक टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा। नीचे हम SSC GD  Syllabus in Hindi पर एक नज़र डाल सकते हैं।

उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के दौरान एसएससी जीडी सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई करनी चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग  परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले प्रत्येक अभ्यार्थी को कर्मचारी चयन आयोग के सिलेबल को दिमाक से रट लेना चाहिए

ताकि पढ़ते समय एक-एक सब्जेक्ट को अच्छे से कवर कर पाए अब SSC GD Syllabus in Hindi में प्रत्येक Subject के Chapter के बारे में बताया जाएगा।

SSC GD GK  सिलेबस General Knowledge 

SSC GD GK कर्मचारी चयन आयोग में General Knowledge (सामान्य ज्ञान) होती है और इसे हिन्दी में सामान्य ज्ञान  कहते है जनरल नॉलेज में प्रश्न पूछें जाने वाले टॉपिक्स का नाम निचे दिया गया है

 

1sarkariresult.com 4

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
1 .भारत और उसके पडोसी देश  6 .सामान्य राजनिति 
2 .खेल  7 .भारतीय संविधान 
3 .इतिहास  8 .वैज्ञानिकों के अनुसधान 
4 .भूगोल  9 .संस्कृति
5 .आर्थिक हश्य  10 .सामान्य विज्ञान इत्यादि |

 

SSC GD Meths सिलेबस Mathematics (गणित)

SSC GD  कर्मचारी चयन आयोग में सामान्य गणित ( meths )  होती है और इसे हिन्दी में सामान्य गणित   कहते है सामान्य गणित  में प्रश्न पूछें जाने वाले टॉपिक्स का नाम निचे दिया गया है

Mathematics (गणित)
1. संख्या प्रणाली / पद्धति  8. औसत 
2. संपूर्ण संख्याओं की गणना  9. ब्याज 
3. दशमलव और अंक और संख्या के बीच संबंध भित्र  10. लाभ और हानि 
4. मोलिक अंकगणित  11. छुट 
5. प्रतिशत  12. क्षेत्रमिति
6. समय और दूरी    13.अनुपात और समय 
7. समय और कार्य  14.समय और कम .आदि |

 

SSC GD Reasoning Syllabus तर्कशक्ति (Reasoning)

SSC GD  भर्ती परीक्षा में तर्कशक्ति (Reasoning) से संबंधित सिलेबस कई सारे चेप्टर एड किया गया है इन सभी चेप्टरों के बारे में बताया जाएगा जो निम्नलिखित है:- है

तर्कशक्ति (Reasoning)
Analogies Observation
Similarities and differences Relationship concepts
Spatial visualization Arithmetical reasoning and figural classification
Spatial orientation Arithmetic number series
Discrimination Non- verbal series
Visual memory Coding and decoding इत्यादि।

 

SSC DG Syllabus In Hindi ( सामान्य हिन्दी )

SSC GD  कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में हिन्दी (Hindi) से संबंधित सिलेबस कई सारे चेप्टर को एड किया गया है इन सभी चेप्टरों के बारे में बताया जाएगा जो निम्नलिखित है:-

हिन्दी (Hindi)
वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ  तथा शब्दों के शब्द रूप समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
शब्दों के बहुवचन अनेक शब्द के एक शब्द
किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन कहावतों व लोकोक्तिया के अर्थ
मुहावरा संधि विच्छेद
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप किर्या से भाववाचक संज्ञा
विलोमार्थी शब्द रचना एवं रचयिता आदि |

 

SSC GD Constable Syllabus | अंग्रेजी/हिंदी

SSC GD  कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा मेंअंग्रेजी ( English ) से संबंधित सिलेबस कई सारे चेप्टर को एड किया गया है इन सभी चेप्टरों के बारे में बताया जाएगा जो निम्नलिखित है:-

अंग्रेजी ( English )
Spot the Error Improvement of Sentences
Fill in the Blanks Active/Passive Voice
Synonyms/Homonyms Direct/Indirect Speech
Antonyms Parajumbles
Spellings/Detecting Mis-spelt words Cloze Passage & Reading Comprehension आदि
Idioms & Phrases One Word Substitution

 

SSC GD Constable Syllabus In Hindi PDF Download

SSC GD Constable Syllabus PDF के जरिए अभियार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को और भी सरल बना सकते हैं, नीचे एसएससी जीडी सिपाही सिलेबस पीडीएफ का लिंक दिया गया है, आप क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Download PDF 👉 SSC GD Constable Syllabus PDF

SSC GD Constable PET की जानकारी

SSC कर्मचारी चयन आयोग में ऑनलाइन परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभियार्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा PET में शामिल होने का पात्र होंगे अभियार्थी जिसके लिए एसएससी द्वरा मानक निर्धारित किए गये है जो की निम्नलिखित जानकारी बताई गई है

Type  Male  Female 
 Race दोड 5 किलोमीटर 24 मिनट में 1.6 किलोमीटर 8 (1/2 ) मिनट में

 

SSC GD Constable Constable PST की जानकारी

Category Male Female
Gen/OBC/SC Hight 170 cm  157 cm 
Chest 80-85 N/A
ST Hight 162.5 cm  150 cm
Chest 76-81 N/A

 

Download PDF 👉 MP Patwari Syllabus PDF in Hindi

Note:- इसके अलावा PET के दौरान अभियार्थी की ऊंचाई का भी मापन किया जाएगा, ऐसे में अभियार्थी एसएससी द्वारा निर्धारित ऊंचाई मानक पर खरा उतरना चाहिए। साथ ही पीईटी के समय गर्भावस्था को अयोग्यता माना जाएगा और गर्भवती महिला उम्मीदवारों को इस स्तर पर खारिज कर दिया जाएगा।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले भूतपूर्व सैनिकों को केवल ऊंचाई, छाती और वजन की माप दर्ज करने के लिए पीईटी/पीएसटी चरण में उपस्थित होना होगा। इन भूतपूर्व सैनिकों के अभियार्थी के लिए पीईटी आयोजित नहीं किया जाएगा। लेकिन उन्हें चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) उत्तीर्ण करनी होगी।

ऐसे में अभ्य्यार्थी के लिए एक ही सलहा दी जाती है की वे केवल परीक्षा के  लिए न करे  इस परीक्षा के लिए आगे शारीरिक और चिकित्सालय परीक्षण को पास करने के लिए शारीरिक व्यायाम के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखना चाहिए

ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको, SSC GD जॉब प्रोफ़ाइल, SSC GD Syllabus, जीडी परीक्षा पैटर्न, SSC GD कटऑफ, SSC GD फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ SSC GD बेस्ट बुक्स, और एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया आदि के बारे में पता होना चाहिए।

Leave a Comment