MP D El Ed Admission 2025-26: Fifth Round Allotment Letter

MP D El Ed Admission 2025-26: मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा D EL Ed में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए पांचवे चरण के ऑनलाईन आवेदन किए हैं। उसका एलॉटमेंट लेटर 22-अगस्त-2025 को जारी कर दिया। एलॉटमेंट लेटर की डाइरेक्ट लिंक WhatsApp | Telegram Channel पर दे दी जाएगी। और CLC चरण की चॉइस फिलिंग हेतु आपको WhatsApp | Telegram Channel पर डाइरेक्ट लिंक दे दी जाएगी। इसकी लिंक नीचे दी गई हैं।

MP D El Ed Counselling 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश इस वर्ष राज्य के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के कोर्स में एडमिशन के लिए एमपी डीएलएड 2025 की प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया होती हैं। MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in/ पर या इस पेज से MP D.El.Ed Counselling 2025 की पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। MP D.El.Ed 2025 के बारे अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

MP D El Ed Admission 2025-26

इसके अलावा यह वेबसाइट आपको सभी सरकारी नौकरियां, प्रवेश पत्र, परिणाम, पाठ्यक्रम, प्रवेश, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और अन्य जानकारी प्रदान करेगी। इसके अलावा आप हमारे WhatsApp, और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं। और इसके माध्यम से आप अपनी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां सही समय पर प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई लिंक से सीधे जुड़े! 👇


Rajya Shiksha Kendra, Madhya Pradesh

MP D El Ed Admission 2025-26

JOBNEWSINFO.COM


MP D El Ed 2025 प्रवेश प्रक्रिया

  • राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (https://rsk.mponline.gov.in/) पर जाएं।
  • फॉर्म भरने से पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल पता, फोन नंबर आदि विवरण प्रदान करें।
  • पंजीकरण हो जाने पर, लॉगिन विवरण पंजीकृत ईमेल आईडी या फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें, छात्र पोर्टल पर लॉग इन करें, और व्यक्तिगत और अन्य विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें। इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज़ों को सही प्रारूप में अपलोड करें।
  • इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भुगतान विधियों जैसे डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरण निम्नानुसार रहेंगे:-

पंजीयन एवं प्राथमिकता निर्धारणः- चरण- (1) आवेदक द्वारा डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु https://rsk.mponline.gov.in/ पोर्टल पर सम्पूर्ण प्रक्रिया की जाना होगी। डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन एवं संस्थान की प्राथमिकता निर्धारण किया जाना होगा। पंजीयन के अवसर पर समस्त आवश्यक दस्तावेज एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड किये जाने होगें। एम.पी. ऑनलाईन द्वारा आवेदक को SMS के माध्यम से लॉग-इन आई.डी. व पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इन पासवर्ड के आधार पर आवेदक आवश्यकतानुसार प्रवेश संबंधी समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सकेगा।

चरण- (2) आवेदक पंजीयन में प्रदत्त जानकारी में यदि त्रुटि सुधार या परिवर्तन करना चाहता है तो निर्धारित समयावधि में ‘एडिट’ का अवसर उपलब्ध रहेगा। आवेदक द्वारा इसी निर्धारित अवधि में त्रुटि सुधार किया जाना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् त्रुटि सुधार के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

चरण- (3) उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने पर SMS एवं पोर्टल के उपलब्ध होगी। माध्यम से आवेदक को जानकारी

चरण- (4) आवेदक को पंजीयन का अवसर एवं संस्थान की प्राथमिकता निर्धारण हेतु प्रत्येक काउंसिलिंग में अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक द्वारा स्वयं की प्राथमिकता के अनुसार अधिकतम संस्थानों का चयन किया जा सकता है।

चरण- (5) शैक्षणिक सत्र 2022-23 से डी.एल.एड. प्रवेश प्रक्रिया में 05 काउंसिलिंग में प्रवेश की प्रक्रिया की जायेगी। तृतीय काउंसिलिंग में आवश्यकतानुसार कंडिका 7 में वर्णित आरक्षण संबंधी प्रावधान शिथिल करने की कार्यवाही की जायेगी। चतुर्थ एवं पंचम चरण में सी.एल.सी (संस्थान स्तर की ऑनलाईन काउंसिलिंग) की प्रक्रिया संच की जावेगी।

MP D El Ed Fifth Round Seat Allotment Letter

छात्र अपना पांचवे चरण का रजिस्ट्रेशन करवाए हैं, और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाईन जमा किए हैं, पांचवे चरण में भाग लेने वाले सभी आवेदकों के प्रतिशत के आधार पर आवंटन पत्र 22-अगस्त-2025 को जारी किए जाएंगे। पांचवे चरण के चयनित अभ्यथियों का संस्था मे प्रवेश 22 Aug 2025 से 25 Aug 2025 तक होगा।

MP D El Ed Counselling

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश, MP DElEd प्रवेश 2025 के लिए संचालन निकाय है। यह राज्य स्तरीय काउंसलिंग मध्य प्रदेश में सरकारी DIETs/निजी गैर-सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान में 2 वर्षीय DElEd पाठ्यक्रम के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए की जाती है। MP DElEd प्रवेश पूरी तरह से 10+2 में अंकों के आधार पर होता है।

MP DELEd Admission 2025-26 Document Required

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (कक्षा 10वीं की अंकसूची)
  • अर्हकारी परीक्षा की अंक सूची
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • चिकित्त्सा प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अधिभार प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • सेवारत संस्थान के प्रमुख का अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

MP D El Ed CLC Round Choice Filling Important dates

मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा D EL Ed में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए पहले, दुसरे, एवं तीसरे चरण में भी कॉलेज आवंटित होती। तब उन्हें CLC Round में मौका दिया जाता हैं।

MP D El Ed Admission 2025-26 Important Links

MP D El Ed Admission 2025-26 Important Links / महत्वपूर्ण लिंक
D El Ed Fifth Round Seat Allotment Letter
(Link Active: 22-Aug-2025 To 25-Aug-2025)
Click Here
Registration Form Fifth RoundClick Here
 Choice Filling Fifth RoundClick Here
Reset Your PasswordClick Here
नये अपडेट्स के लिए हमारे चैनल से जुड़ेWhatsApp | Telegram
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
MP D El Ed Admission 2025-26

MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 : MP D El Ed Admission 2025-26 :

14 thoughts on “MP D El Ed Admission 2025-26: Fifth Round Allotment Letter”

  1. Mp से d e l e d करने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए

    1. न्यूनतम आयु सीमा 17 साल है. अधिकतम 35 साल, अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है.

    1. न्यूनतम आयु सीमा 17 साल है. अधिकतम 35 साल, अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है.

    1. D.EL.Ed प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के अंतिम चरण में छात्रों द्वारा भरे गये पंजीयन फार्म तथा अपलोड किये गये दस्तावेजों में विसंगति परीलक्षित हुई है। अतः अंतिम चरण से संबंधित चयन सूची जारी होने में कुछ समय लग सकता है। नवीन तिथि के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।

    1. D.EL.Ed प्रवेश प्रक्रिया 2024-25 के अंतिम चरण में छात्रों द्वारा भरे गये पंजीयन फार्म तथा अपलोड किये गये दस्तावेजों में विसंगति परीलक्षित हुई है। अतः अंतिम चरण से संबंधित चयन सूची जारी होने में कुछ समय लग सकता है। नवीन तिथि के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top